पाकुड़: मालपहाड़ी ओ.पी. क्षेत्र अंतर्गत काबिलपुर से चोरी हुई एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक भी बरामद कर ली है।घटना 3 नवम्बर 2025 की रात करीब 10 बजे की है, जब काबिलपुर से मोटरसाइकिल (नंबर JH16D6549) चोरी हो गई थी। इस संबंध में वाहन मालिक अनारुल शेख, पिता कुलुमुद्दीन शेख, साकिन सीतापहाड़ी, थाना मालपहाड़ी ओ.पी., जिला पाकुड़ ने लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर मालपहाड़ी ओ.पी. में कांड संख्या 278/2025, दिनांक 04.11.2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में पुलिस ने जसीमुद्दीन शेख (उम्र 25 वर्ष, पिता शेर मोहम्मद शेख, ग्राम नयाग्राम, थाना सूती, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।पूछताछ में जसीमुद्दीन शेख ने अपने साथी साबीर शेख (उम्र 23 वर्ष, पिता नासिर शेख, ग्राम आमडोल, थाना पाईकर, जिला बिरभूम, पश्चिम बंगाल) का नाम बताया। तत्पश्चात पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।बरामद सामानों में बिना नंबर की एक Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLHA236J9M03361) शामिल है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों का अपराध का तरीका हाट-बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करना था।छापामारी टीम में पु०अ०नि० राहुल गुप्ता, प्रभारी मालपहाड़ी ओ०पी०,स०अ०नि० गुरुदेव प्रसाद यादव,स०अ०नि० भूदेव कुमार,आरक्षी 74 शिवजी यादव,आरक्षी 37 रोहित कुमार,आरक्षी 101 मोतीलाल यादव एवं आरक्षी 77 नीलेश यादव शामिल थे।
Related Posts

राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने किया रक्तदान जागरूकता रथ का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान।











