राजकुमार भगत
पाकुड़। बाल दिवस एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोसाईपुर फुटबॉल मैदान में सेंट पॉल स्कूल पाकुड़ और बेथेस्डा मिशन स्कूल के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेंट पॉल स्कूल के निदेशक गाब्रियल मुर्मू और बेथेस्डा मिशन स्कूल के निदेशक जे. दत्ता ने फुटबॉल को किक कर की। मैच के साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। बेथेस्डा मिशन स्कूल के निदेशक जे. दत्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों, सपनों और भविष्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सेंट पॉल स्कूल के निदेशक गाब्रियल मुर्मू ने कहा कि बच्चे समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं और वही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को सफलता की कुंजी बताया। साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर कहा कि 15 नवंबर 2000 को झारखंड का गठन हुआ, जो हर झारखंडवासी के लिए गर्व का पल है। फुटबॉल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर दोनों स्कूलों के निदेशक, प्राचार्याएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।











