उपायुक्त मनीष कुमार की कप्तानी में प्रशासन ने 103 रन का लक्ष्य किया सहज हासिल।
डीएसपी अजय आर्यन और डॉ. मनीष बने संयुक्त मैन ऑफ द मैच।
पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड राज्य की रजत जयंती के मौके पर रविवार को पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच खेला गया। 10 ओवर के इस दिलचस्प मुकाबले में शुरुआत से ही रोमांच बना रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने 103 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान मुकेश जायसवाल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे, जिसका असर स्कोरबोर्ड पर भी दिखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने बेहद संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उपायुक्त मनीष कुमार की कप्तानी में टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 103 रन पूरे कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। प्रशासन की जीत में डीएसपी अजय आर्य और डॉ. मनीष कुमार ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उनके दमदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों को संयुक्त रूप से ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।















