Search

November 21, 2025 3:24 pm

रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ, स्कूलों में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को रानी ज्योतिर्मय हाई स्कूल, पाकुड़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा 9 और 10 के 100 से अधिक छात्रों को रोड सेफ्टी के जरूरी नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में तेज रफ्तार से बचने, नशीले पदार्थों का सेवन न करने, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस, हिट-एंड-रन कानून, गुड समेरिटन नियम और सड़क संकेतों की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों और शिक्षकों को पम्पलेट भी बांटे गए। सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा योजनाओं की जानकारी भी मौके पर दी गई। जिला सड़क सुरक्षा कोषांग की टीम एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

img 20251118 wa00146176363723462145440
img 20251118 wa00132564091021453755398

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर