पाकुड़ जिले के 128 पंचायतों और 21 वार्डों में लगेंगे शिविर।
पाकुड़। राज्य सरकार 21 नवंबर से “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसी कड़ी में पाकुड़ जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 128 पंचायतों और नगर परिषद के 21 वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविर संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर जोर।
उपायुक्त ने कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए और लोक-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन समय पर लिए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने, शिविर स्थल पर मौजूद रहने और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया है।
शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश।
सभी बीडीओ व सीओ को शिविरों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने को कहा गया है। लक्ष्य है कि जिले के हर पात्र लाभुक को योजनाओं का सीधा फायदा मिले। जनप्रतिनिधियों और लाभुकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक आवेदन दर्ज हो सकें।
इन योजनाओं पर रहेगा खास फोकस
शिविरों में जिन प्रमुख योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता से लिए जाएंगे, उनमें शामिल हैं— मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, कृषि और सिंचाई से संबंधित योजनाएँ, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र तथा LAMPS–PACS सदस्यता अभियान।
शिविर में ही मिलेंगी कई सेवाएँ, शिकायतों का त्वरित निपटारा।
शिविर स्थल पर ही जाति प्रमाणपत्रों का लैमिनेटेड वितरण, SHG सदस्यों को ID कार्ड, धोती–साड़ी–लुंगी तथा कंबल वितरण की व्यवस्था होगी।
साथ ही राशन/आधार कार्ड संशोधन, अभिलेख सुधार, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र संशोधन, बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं का समाधान, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाएँ, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा, आंदोलनकारी पहचान पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आवेदन मौके पर ही लिए जाएंगे।
उपायुक्त की अपील—दस्तावेज साथ लाएँ, अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
उपायुक्त मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी पंचायत शिविर में पहुँचें और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। साथ ही आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर ID सहित सभी जरूरी कागज साथ लाने का आग्रह किया है। नोडल अधिकारियों को प्रत्येक शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
21 नवंबर को इन पंचायतों में लगेगा शिविर
जामुगड़िया (अमड़ापाड़ा), बाबूपुर व मनिडांगा (हिरणपुर), शहरग्राम और अमलागाछी (महेशपुर), शहरकोल व पोचाथोल (पाकुड़), मोंगलाबांध (पाकुड़िया), तथा नगर परिषद के वार्ड-01।
22 नवंबर को इन पंचायतों में होगा आयोजन
मालपहाड़ी (पाकुड़), बरमसिया–वीरग्राम (हिरणपुर), लिट्टीपाड़ा पंचायत (लिट्टीपाड़ा), रोलाग्राम व तेलियापोखर (महेशपुर)।











