जिले के अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंडों तथा नगर परिषद के वार्ड 2, 3 और 4 में लगे शिविरों में लोगों ने प्रमाण पत्र संबंधित सेवाओं, योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं तथा विभिन्न विभागों की ऑन-द-स्पॉट सेवाओं का लाभ उठाया। लाभुकों के आवेदन मौके पर लिए गए और पात्र नागरिकों को आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए। वरीय अधिकारियों ने शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
हिरणपुर प्रखंड में परियोजना निदेशक (आईटीडीए) अरुण कुमार एक्का एवं महेशपुर प्रखंड में अपर समाहर्ता ने शिविरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टॉलों की व्यवस्था, आवेदन प्रक्रिया तथा सेवा वितरण की प्रगति की जानकारी ली। कई लाभुकों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र और कंबल वितरित किए गए। नागरिकों ने अपनी समस्याएँ और आवेदन सीधे अधिकारियों को सौंपे, जिससे मामलों के त्वरित निष्पादन में आसानी हुई। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सेवाएँ पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हों। “सेवा का अधिकार सप्ताह” इसी लक्ष्य को जमीन पर उतारने का प्रभावी माध्यम है।


Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










