पाकुड़ रेलवे फाटक के निकट स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, थोक सब्जी विक्रेता गणेश भगत की दुकान से अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। घटना में दुकान में रखी लाखों रुपये की सब्जियाँ व अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गईं।
स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सामान बचाया नहीं जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।


Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










