Search

November 29, 2025 12:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सब्जी मंडी में भीषण आग, थोक विक्रेता की लाखों की सब्जी राख।

पाकुड़ रेलवे फाटक के निकट स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, थोक सब्जी विक्रेता गणेश भगत की दुकान से अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। घटना में दुकान में रखी लाखों रुपये की सब्जियाँ व अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गईं।
स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सामान बचाया नहीं जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

img 20251122 wa00212695076540599936189
img 20251122 wa00224456835877088549552

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर