Search

November 28, 2025 2:37 pm

डीसी ने सेवा का अधिकार शिविर में लाभुको के बीच वितरण किया प्रमाणपत्र

डांगापाड़ा में योजनाओ का किया निरीक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार को डांगापाड़ा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उपायुक्त मनीष कुमार ने विधिवत दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में आइटीडीए निर्देशक अरुण एक्का , बीडीओ टुडू दिलीप , सीओ मनोज कुमार , मुखिया बाले हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुखिया ने डीसी को पौधा देकर स्वागत किया। शिविर में लाभुको के बीच वनभूमि पट्टा , धोती -साड़ी , सखी मण्डल को ऋण राशि , लगान रसीद , जाति , आय , निवास , जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि का भी वितरण डीसी के द्वारा किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जहां लगे आपूर्ति विभाग के स्टाल में ज्यादा भीड़ देखी गई। लोग राशनकार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ाने के लिए आतुर दिखे। डीसी ने शिविर में लगे सभी स्टाल का जायजा लिया व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद पंचायत भवन का पूरी तरह जायजा लिया। डीसी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी आमलोगों को होना आवश्यक है। सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले। आमलोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समाधान करें। सरकार के द्वारा विद्यालय भवनों की निर्माण कराया जा रहा है , पर हम बच्चो को विद्यालय भेजने में कोताही बरतते है। बच्चो को शिक्षित बनाये। उन्होंने कहा कि सभी लोग नशे से दूर रहे। नशे से समाज खोखला हो जाता है। समाज के कुरीतियों को समाप्त कर समाज के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बने। इसके बाद डीसी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवनों का जायजा लिया। जहां प्रधानाध्यापक आनन्द भगत से भवन सम्बन्धी जानकारी लिया व नए भवन का भी अवलोकन किया। डीसी ने गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सिलवान सोरेन के जमीन में संचालित बागवानी कार्य का निरीक्षण किया। जहां पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही निर्माण हो रहे आवास योजनाओ का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20251123 wa00154866763119396065593
img 20251123 wa00167436912723555403852

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर