प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के फुलपहाड़ी पंचायत में आयोजित “सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम में शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। शिविर में शामिल होकर लिट्टीपाड़ा विधायक श्री हेमलाल मुर्मू, झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पात्र लाभुकों के बीच विभिन्न सरकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण किया। शिविर में ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, आवास, जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र समेत कई योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए। मौके पर कई मामलों का तत्काल निपटारा भी किया गया। इसी दौरान आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में विधायक श्री हेमलाल मुर्मू ने मातृ लाभुकों के बीच फल, खीर और पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया। विधायक श्री मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सभी पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने इसे सरकार की पारदर्शी और जनहितकारी व्यवस्था की बड़ी पहल बताया।
जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम और जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि सुविधाएं स्वयं उनके घर-द्वार तक पहुंचे।
शिविर के बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ तक बनने वाले NH-333A सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस दौरान केंद्रीय समिति सदस्य विकास मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, सचिव जावेद आलम, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।





