Search

January 23, 2026 5:52 pm

किराना दुकान में चोरी, नकद और सामान लेकर फरार चोर।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव में स्थित एक किराना दुकान को चोरों ने बीती रात (24 नवंबर 2025) निशाना बनाया। दुकान मालिक अलाउद्दीन अंसारी के अनुसार, तीन-चार अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर लगभग ₹5,000 नकद, एक कार्टून गोपाल सरसों तेल और कुछ गुटका की चोरी कर ली। अलाउद्दीन अंसारी ने घटना की सूचना मौखिक रूप से महेशपुर थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है।

img 20251125 wa00208231104280981883065
img 20251125 wa00213052764080242934540

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर