कुजू। बाल विद्या मंदिर, आरा में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया।

सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह संविधान दिवस हमें “अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। श्री सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है जब हमारे महान संविधान निर्माताओ ने देश को एक मजबूत संवेदनशील और सर्व समावेशी संविधान का उपहार दिया।हमारा संविधान केवल कानून का संग्रह नहीं है बल्कि भारत की आत्मा , विविधता और भारत की एकता का अमर दस्तावेज है।

वहीं शिक्षिका सुनीता कुमारी/पुष्पिता कुमारी ने कहा कि संविधान देश को स्थिरता और पूर्वानुमान देता है। यह देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है। मौके पर कामेश्वर प्रसाद ,कालेश्वर महतो, भागीरथ प्रसाद, बलराम साहू ,अशोक करमाली, बैजनाथ प्रसाद, रीता कुमारी ,सविता कुमारी, सोनी गुप्ता ,वंदना पांडे सहित सभी छात्राएं मौजूद रहे l
Related Posts

जीवनदीप फार्मा पर ड्रग्स निरीक्षक की सख्त कार्रवाई—‘रिपोर्ट सीधे सिविल सर्जन को’, जांच में कई अनियमितताएँ उजागर होने के संकेत।










