एस कुमार
महेशपुर गांव निवासी अख्तर मियां के आवास पर बुधवार को एक जहरीली करैत सांप बिस्तर पर देखे जाने पर अफरा- तफरी मच गई. वही अख्तर मियां ने वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख उक्त गांव पहुँचकर जहरीली सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि घर का साफ सफाई के दौरान बिस्तर के नीचे करैत सांप एक कौने में बैठा था।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।

फर्जी इलाज से पांच वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर—जीवनदीप फार्मा संचालक पर परिजनों का बवाल, शटर गिराकर डॉक्टर फरार।
Also Read: इनोवेटिव पब्लिक स्कूल मे बाल दिवस मनाया गया









