पाकुड़िया प्रखंड के बड़ा सिंहपुर, राजपोखर और डोमनगड़िया पंचायत कार्यालय परिसरों में बुधवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, जीप अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, खुर्शीद आलम, मुखिया ललिता टुडू, सुभाष हेम्ब्रम और कालेश्वर हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में जाति, आय, निवास, राशन कार्ड, अबुवा आवास योजना सहित अन्य सेवाओं से जुड़े सैकड़ों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किए। तीनों पंचायतों से दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे करीब छह सौ से अधिक लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया और विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन पत्र भरे। कार्यक्रम में बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।


Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










