उपायुक्त मनीष कुमार ने विभिन्न शिविरों का किया निरीक्षण, लाभुकों को मिला त्वरित लाभ
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह (21–28 नवम्बर 2025) में गुरुवार को पूरे जिले में शिविरों का व्यापक आयोजन किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के ईशाकपुर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लक्ष्य है कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना विलंब सीधे जनता तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से सेवा का अधिकार सप्ताह में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, श्रम एवं कृषि सहित सभी आवश्यक सेवाओं को मिशन मोड में उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे और विभिन्न प्रमाण पत्रों व योजनाओं हेतु आवेदन दायर किए। कई आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट सत्यापन कर वहीं प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिससे लाभुकों ने संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, बिजली, राजस्व, श्रम, कृषि सहित सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर त्वरित सेवा प्रदान की गई। उपायुक्त ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक भी लाभुक बिना निपटान के वापस न लौटे। हर मान्य आवेदन का तेज़ और पारदर्शी निपटान सुनिश्चित करें। शिविर में उपायुक्त ने कई लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र भी सौंपे। इसके अलावा उपायुक्त ने ईशाकपुर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर अभिलेख संधारण और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत सचिव और मुखिया को पारदर्शिता व समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।












