पाकुड़: पाकुड़ जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग ने “मां के नाम पर एक पेड़” अभियान के तहत गुरुवार को पाकुड़ सहकारिता कार्यालय में जिले के विभिन्न लैंप्स के सदस्य सचिवों को पौधों का वितरण किया।जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो ने कहा, “हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस पहल का हिस्सा बने और अपने आसपास हरित वातावरण को बढ़ावा दें। यह अभियान केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी भी पैदा करेगाअधिकारियों ने बताया कि हर लैंप्स के माध्यम से अपने क्षेत्र में पौधारोपण को प्रोत्साहित किया जाएगा। उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अभियान की सराहना की और कहा कि यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी होगा।
Also Read: विधायक निसात आलम ने डीएमएफटी मद से 28 योजनाओं का किया शिलान्यास, पदाधिकारियों के आवास का उद्घाटन।
Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।










