राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): टेंडर मैनेज कर विभागीय पदाधिकारियो द्वारा सरकारी राजस्व की क्षति कर रही है। वही संवेदको को दबाव बनाकर दोहन की जा रही है। गुरुवार को हिरणपुर स्थित निजी आवास में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ने उक्त बातें कही। पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सख्त निर्देश दी गई है कि टेंडर में अनलिमिटेड बिलो से निर्माण कार्य को कराया जाय। पर पाकुड़ सहित अन्य जिलों में तो ठीक इसके विपरीत कार्य की जा रही। टेंडर मैनेज का खेल पूरी तरह खेली जा रही है। संवेदको के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। निर्दिष्ट संवेदको को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य की जा रही है ।इसमे जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। आख़िर किसके इशारे पर यह कार्य की जा रही है। इसको लेकर आनेवाले झारखण्ड विधानसभा सत्र में भाजपा द्वारा मुख्य रूप से इस मुद्दे को रखा जाएगा। वही केंद्र सरकार को भी इसको लेकर अवगत कराया जाएगा। कोई भी पदाधिकारी संवेदको पर दबाव नही बना सकता। भाजपा ऐसे पदाधिकारियो को चिन्हित करेगी व राज्य में भाजपा सरकार आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।











