एस कुमार
महेशपुर अंबेडकर चौक से स्थित जीवनदीप फार्मा जांच केंद्र में पांच वर्षिय बच्चा आजमेर शेख का इलाज के बाद बच्चा को पुरे शरीर को पारालाइसिस हो गया। जिसके बाद परिजन ने महेशपुर थाना पहुँचकर जोरदार हंगामा करते हुए जीवनदीप फार्मा के संचालक सह डाॅक्टर मेहबुब आलम के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। घटना के बाद से ही जीवनदीप फार्मा के संचालक दुकान का शटर गिराकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक धर्मखापड़ा गांव निवासी रिपोन शेख का 5 वर्षीय पुत्र आजमेर शेख को विगत माह बुखार होने के पश्चात इलाज के लिए महेशपुर अंबेडकर चोक के समीप जीवनदीप फार्मा पहुचे थे। जहां अपने आप को चिकित्सक कहने वाले जीवनदीप फार्मा के संचालक मेहबुब आलम ने लगातार दो दिन बच्चे का इलाज किया। जिससे आजमेर शेख की तबीयत बिगड गई, और बच्चे को पारालाइसिस जैसे हरकत होने लगा। जहा चिकित्सक ने आनन फानन मे इलाज के लिए रामपुरहाट उसके बाद बर्दमान अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के वावजुद सुधार नही होने पर आज शुक्रवार को बच्चे का परिजन महेशपुर थाना पहुँचकर डॉक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर थाना परिसर मे चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। फिलहाल जीवनदीप फार्मा सेंटर का शटर बंद है और संचालक फरार बताए जाते है ।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।











