पाकुड़: गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस ने डीजल चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार देर शाम दुर्गापुर साइडिंग में छापेमारी कर दो आरोपियों को दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि नगर थाना में कांड संख्या 302/2025, दिनांक 29 नवंबर 2025, धारा 303(2)/317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मकबूल शेख (पिता—ताजामूल शेख) और अब्दुल शेख (पिता—अमरूल शेख) शामिल हैं। दोनों आरोपी पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसाकपुर गांव के रहने वाले हैं।छापेमारी दल ने मौके से कई अहम सुराग भी जुटाए हैं। पुलिस अब डीजल चोरी के इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार का कहना है कि रेलवे साइडिंग इलाके में डीजल चोरी की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी सूरत में ऐसे गिरोहों को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।





