राहुल दास
Also Read: हिरणपुर में शरद पूर्णिमा पर कोजागरी लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन, लोट्स टेंपल में मनी रजत जयंती।
हिरणपुर (पाकुड़): आर्म्स एक्ट के वारंटी अंदिप मण्डल को हिरणपुर पुलिस ने रविवार रात गोपालपुर से गिरफ्तार किया। पाकुड़ नगर थाना में दर्ज मामले के आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था कि पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा जाएगा।











