पीड़ित ने लगाई मुआवजे की गुहार।
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में अज्ञात व्यक्तियों ने खेतों में रखी धान फसल की चाकी (टीले) जला कर नष्ट कर दी। इस मामले में फसल मालिकों ने थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। शहरपुर गांव निवासी किसान गणेश हांसदा ने बताया कि शहरपुर मौजा स्थित उनके निजी खेत में एक बीघा धान की फसल काटकर एक जगह चाकी बना रखी थी, जिसे मंगलवार की देर रात कोई अज्ञात व्यक्ति जला कर नष्ट कर दिया। इससे उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई। इसी तरह, पाकुड़िया ग्राम के किसान रामेश्वर रजक ने बताया कि उनके मोँगलाबांध मौजा स्थित खेत में पांच बीघा धान की फसल काटकर चाकी बनाई गई थी, जिसे भी अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया। दोनों किसानों ने प्रशासन से मामले की गंभीर जांच और मुआवजा दिलाने की मांग की है।





