एस कुमार
उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ साईमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, डीएसडब्ल्यू ने महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने महेशपुर प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने बासमती, शहरी, पथराधाहा सहित सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में आज विद्यालय में निरीक्षण किया गया. जिसमें शिक्षक समय पर विद्यालय आते हैं या नहीं, विद्यालय में पठन-पाठन सही रूप से होता है या नहीं की जांच की. साथ ही मिडडे- मिल, शौचालय, चारदीवारी, विद्यालय की मरम्मती आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को भेजी जाएगी।







