Search

December 22, 2025 2:29 am

एसडीओ ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने बुधवार अपरान्ह डांगापाड़ा स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप भी उपस्थित थे। एसडीओ ने लेम्प्स भवन का निरीक्षण किया। जहां सदस्य सचिव जितेन गोराई से धान अधिप्राप्ति को लेकर विस्तृत जानकारी लिया। एसडीओ ने इस केंद्र से सम्बंधित निबंधित किसानों की जानकारी ली व निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृषकों को इसमे जोड़े। कृषकों को भुगतान को लेकर कोई परेशानी नही होगी। 14 दिसम्बर से धान क्रय का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित कृषकों को भी धान अधिप्राप्ति की जानकारी दिया ।बताते चले कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति को लेकर बरमसिया व डांगापाड़ा लेम्प्स का चयन किया गया है। जबकि बीते वर्ष चार लेम्प्स को चयन किया गया था। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , पंचायत सचिव किशोर मांझी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर