पाकुड़ में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एसपी निधि द्विवेदी ने एंटी ईव-टीजिंग टीम का गठन किया है। टीम में महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगे। सभी सदस्य सादे लिबास में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगे और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
नया साल नजदीक है और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने यह विशेष टीम उतारी है। टीम बस स्टैंड, बाजार, पार्क, गर्ल्स स्कूल–कॉलेज और अन्य पब्लिक स्पॉट्स पर लगातार गश्त करेगी। महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना इसका मुख्य उद्देश्य है। एसपी ने साफ कहा है—महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





