पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने हिरणपुर अंचल क्षेत्र में अवैध परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। पूरे अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन करते हुए कोई वाहन नहीं पाया गया। जांच में सभी पत्थर लदे वाहन वैध कागजात के साथ नियमों के अनुरूप पाए गए। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम का नेतृत्व एसडीएम साइमन मारंडी कर रहे थे। टीम में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ दयानंद आजाद, खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, नवीन कुजूर, थाना प्रभारी रंजन कुमार सहित पर्याप्त पुलिस बल शामिल था। टीम ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़, रानीपुर और डांगापाड़ा मार्गों पर छापेमारी कर वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान पत्थर लदे वाहनों के खनन व परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। वहीं, कोयला लदे वाहनों में त्रिपाल ढका होने सहित अन्य मानकों की भी जांच की गई। सभी वाहन निर्धारित नियमों के अनुसार पाए गए। बताया गया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन को लेकर उपायुक्त को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें कोयला वाहनों द्वारा रूट बदलकर परिवहन किए जाने की बात सामने आ रही थी। इन्हीं शिकायतों के आलोक में यह विशेष जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम साइमन मारंडी और जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी पूरे जिले में इसी तरह लगातार जांच अभियान चलाए जाएंगे।







