बेड़ो। बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा गांव निवासी और घूम-घूमकर कुकर, ताला-चाबी बनाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले सादिक राय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर हांठु एकलव्य विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सादिक राय रोज की तरह अपने काम पर निकले थे। उन्हें क्या पता था कि यह उनके जीवन का आखिरी दिन होगा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पूर्व मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता बुधराम बाड़ा मौके पर पहुंचे और तत्काल बेड़ो थाना को सूचना दी। उनके सहयोग से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया। ट्रक में चाबी लगी होने के कारण दूसरे चालक की मदद से वाहन को बेड़ो थाना लाया गया। बताया जा रहा है कि सादिक राय अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी पत्नी और बच्चे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी। ऐसे में अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके सामने भरण-पोषण की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी गई। वहीं मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी राजकुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रखंड स्तर से मिलने वाली सभी सरकारी सहायता पीड़ित परिवार को शीघ्र दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।






