Search

December 23, 2025 9:55 am

ठेकेदार की लापरवाही से सड़क बनी जानलेवा, गड्ढे में गिरा बाइक सवार, हालत नाजुक।

पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत समाहरणालय के समीप कोलाजोड़ा गांव के पास ठेकेदार की भारी लापरवाही एक युवक के लिए जानलेवा साबित होती दिख रही है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के जगह-जगह 7 से 8 फीट तक आधी सड़क खोदकर छोड़ दी गई थी। इसी गड्ढे में गिरकर आसनडिपा गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, आसनडिपा गांव का युवक शनिवार की शाम मोटरसाइकिल से उक्त सड़क से गुजर रहा था। अंधेरा और बिना बैरिकेड या चेतावनी संकेत के खुले गड्ढे के कारण वह बाइक समेत उसमें गिर पड़ा। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया और तत्काल पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से आक्रोशित आसनडिपा और कोलाजोड़ा के ग्रामीणों ने रविवार दोपहर करीब 1 बजे मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घंटों बीत जाने के बावजूद समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस प्रशासन और न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचा था। ग्रामीणों का साफ कहना है कि यह हादसा पूरी तरह ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है। उनकी मांग है कि सड़क पर खोदे गए सभी गड्ढों के किनारे तत्काल सुरक्षा बैरिकेड और चेतावनी संकेत लगाए जाएं। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक के इलाज की पूरी व्यवस्था कराते हुए उसे उचित मुआवजा दिया जाए। मांगें पूरी होने तक ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हैं।

picsart 25 12 14 19 30 33 5695370728334214860158

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर