हिरणपुर (पाकुड़): मानसिंहपुर स्थित पथ में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक संख्या डब्लूबी 65 जी 4156 को जांच के लिए रोका गया। जिसमें करीब 800 सीएफटी पत्थर पाया गया। चालक से पत्थर से सम्बंधित चालान मांगने पर नही दिखा पाया। इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला। इसको लेकर सीओ ने ट्रक के चालक व मालिक के ऊपर मामला दर्ज की गई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।
Also Read: पंचायत समिति बैठक में जुआ पर सख्ती की मांग, योजनाओं की प्रगति व कानून-व्यवस्था पर हुई व्यापक चर्चा





