Search

December 22, 2025 2:47 am

पंचायत समिति बैठक में जुआ पर सख्ती की मांग, योजनाओं की प्रगति व कानून-व्यवस्था पर हुई व्यापक चर्चा

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार अपरान्ह प्रखण्ड प्रमुख रानी सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभागवार चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने धान अधिप्राप्ति पर जानकारी देते हुए बताया कि डांगापाड़ा व बरमसिया लैम्प्स में आज से धान क्रय प्रारंभ हुआ है। जिसके लिए लाभुकों को निबंधन कराना आवश्यक है। कृषकों से 2450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान क्रय किया जा रहा है। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सक्षम लोगों द्वारा राशन का लाभ न लिया जाए । सम्पन्न लोग राशन कार्ड को अविलम्ब जमा करे ,अन्यथा जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई होगी व उठाव किये गए राशन की 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि की वसूली की जाएगी ।विभाग इसपर कार्य कर रही है। जहां विद्युत विभाग के प्रतिनिधि ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जानकारी दी तो पीएचइडी कनीय अभियंता ने जल मीनार व चापाकल मरम्मती की जानकारी साझा किया। बीडीओ टुडू दिलीप ने आवास लाभुकों को ,जिनका शौचालय निर्माण नहीं है ।वह शौचालय निर्माण कर 12000 की राशि प्राप्त करें ।इसके लिए तीन चरणों का जियोटैग फोटो, आधार व बैंक खाता की छायाप्रति आवश्यक है।
विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा में उपप्रमुख अब्दुल गनी ने कहा कि हिरणपुर बाजार सहित मोहनपुर व कई स्थानों में जुआ का खेल खेला जा रहा है। जिससे गरीबों का जेब खाली कर रहा है, गरीब लोग और गरीब हो रहे हैं । जिससे अपराध बढ़ने की अंदेशा बनी हुई है।बड़े -बड़े खेल आयोजन में सरेआम जुआ का अड्डा चल रहा है। इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर