Search

December 22, 2025 4:35 am

ट्रैक्टर की चपेट में आए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, चालक पर प्राथमिकी।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में ट्रैक्टर के धक्के से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गया. जिसको लेकर महेशपुर थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. वादी दमदमा गांव निवासी इसामुद्दीन शेख ने थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि 19 नवंबर 2025 को समय करीब 05 बजे शाम को मेरा ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 के 4479 से ट्रैक्टर चालक गदरपाड़ा गांव निवासी कुतुबुद्दीन शेख ने अपना खेत जोतकर जैसे ही चढ़ाव पर चढ़ने लगा तो, सामने खड़े मेरे पिताजी दिलवार शेख को उक्त ट्रैक्टर से तेजी व लापरवाही से धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल रामपुरहाट में रेफर करने के बाद केएमसी अस्पताल (कोलकाता) ले गया. जहां पर इलाज के क्रम में उनका बीते 23 नवंबर 2025 को मौत हो गई. वादी ने बताया कि कफ़न दाफन कार्यक्रम के कारण थाने में आवेदन देने में विलंब हुआ है. थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 186/ 25 के तहत मामला दर्ज की गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर