Search

December 22, 2025 4:44 am

महिला बनी साइबर ठगी का शिकार, खाते से 56,500 रुपये गायब।

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खजूरडंगाल गांव में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाते से हजारों रुपये की अवैध निकासी कर ली है। पीड़िता अनीता कुमारी, पति जितना मडैया, ग्राम खजूरडंगाल की निवासी हैं। उनका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), शाखा देवीनगर में है। पीड़िता ने पाकुड़िया थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि 14 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच उनके खाते से कुल 56,500 रुपये (छप्पन हजार पांच सौ रुपये) की निकासी कर ली गई। पीड़िता के अनुसार, जब वह अपने खाते की जानकारी लेने एसबीआई देवीनगर शाखा पहुंचीं, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। बैंक द्वारा 12 दिसंबर को उपलब्ध कराए गए खाते के स्टेटमेंट में उक्त राशि की निकासी का स्पष्ट विवरण दर्ज है। घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़िता ने पाकुड़िया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर ठगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और मोबाइल से जुड़े ओटीपी, पिन एवं निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत सूचना पुलिस या बैंक को दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर