राजकुमार भगत
पाकुड़। ऐवरेट मिशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवरेस्ट मिशन स्कूल, हिरणपुर में वार्षिक उत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन सोनजोड़ी स्थित शमशेरा गांव के विद्यालय परिसर एवं अनाथ आश्रम सह हॉस्टल के साथ संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों की बड़ी भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वागत नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया। ग्रुप रेट्रो डांस ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया, वहीं खुशबू एंड ग्रुप द्वारा भारत की पहली महिला चिकित्सक डॉ. आनंदी गोपाल जोशी के जीवन पर आधारित हिंदी एकांकी ने समाज को प्रेरक संदेश दिया। छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दी गई प्रस्तुति सराहनीय रही। बच्चों का कार्टून चरित्रों पर आधारित कैटवॉक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। समारोह में मीडिया प्रभारी से विपिन कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के रामरंजन सिंह, अन्य गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के डायरेक्टर एलेक्स सैम ने किया। इस अवसर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्रीमती सुनीता मरांडी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल अभिजीत सेन की अहम भूमिका रही।





