पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शुक्रवार को पाकुड़िया थाना परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की।
बैठक में थाना प्रभारी ने सभी सीएसपी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में अपराधियों की पहचान आसानी से की जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी न केवल सुरक्षा का मजबूत माध्यम है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी सहायक सिद्ध होता है।।थाना प्रभारी ने संचालकों को लेन-देन में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर आम लोगों को लगातार जागरूक करने की हिदायत दी। इसके साथ ही प्रतिष्ठान में कार्यरत मजदूर, मिस्त्री व हेल्पर का सटीक पता, पहचान पत्र और मोबाइल नंबर अपने पास सुरक्षित रखने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यवसायियों और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक घटना की सूचना तत्काल थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति एवं भयमुक्त वातावरण बना रहे। बैठक में एसआई नागेंद्र कुमार सहित दर्जनों सीएसपी संचालक उपस्थित थे।





