पाकुड़। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची मैपिंग कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित मैपिंग कार्यों को युद्ध स्तर पर जल्द पूरा किया जाए, ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में मतदाता सूचियों में पाई जा रही धुंधली, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जैसी त्रुटियों को जल्द सुधारने का निर्देश दिया गया। इसके लिए बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है और जैसे ही रंगीन फोटो सूची प्राप्त होगी, सुधार कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से आने वाले चुनावों की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है। उन्होंने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, बीएलओ और संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्य को पूर्ण गंभीरता, सटीकता और समयबद्धता के साथ पूरा करें, ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित बन सके। बैठक में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।





