Search

December 22, 2025 2:26 am

पोल संख्या 148/9 के पास रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद।

पाकुड़ नगरनवी के पोल संख्या 148/9 के बीच रविवार शाम रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के शरीर की तलाशी के दौरान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्चक बरतला गांव निवासी शब्बीर शेख, उम्र लगभग 43 वर्ष के रूप में की गई है। जीआरपी पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है तथा मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर