Search

December 22, 2025 2:28 am

दमदमा में क्रिकेट फाइनल का रोमांच, गदरपाड़ा बनी चैंपियन।

उपासना मरांडी ने किया उद्घाटन, विजेता को 15 हजार व ट्रॉफी।

महेशपुर प्रखंड के दमदमा गांव स्थित क्रिकेट मैदान में सिद्दो-कान्हु यूथ क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने किया। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख भी मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला गदरपाड़ा और मुरारई टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। कड़े मुकाबले में गदरपाड़ा की टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए मुरारई को हराया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। विजेता टीम गदरपाड़ा को 15 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम मुरारई को 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को मंच देती हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने आयोजन समिति की पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ गोलक, अजहरुल इस्लाम, मुहम्मद तौसीफ, विकास राजवंशी, सबीर, सुभान, प्रीतम सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।

img 20251221 wa00295492611261285879054
img 20251221 wa00307473230450749630521

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर