Search

December 22, 2025 6:34 pm

पाकुड़ में ‘प्रोजेक्ट प्रयास’ बना बच्चों के सपनों की सीढ़ी, एंडवेर एकेडमी से संवर रहा भविष्य

पाकुड़। जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘प्रोजेक्ट प्रयास’ के तहत संचालित एंडवेर एकेडमी जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आई है। जिला प्रशासन और बीजीआर के समन्वित प्रयास से चल रही इस एकेडमी में प्रतिदिन लगभग 200 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी कर रहे हैं। अनुशासित माहौल, सुनियोजित पढ़ाई और नियमित कक्षाओं के कारण बच्चों में पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना लगातार मजबूत हो रही है। एंडवेर एकेडमी में सुबह और शाम अलग-अलग बैचों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल रहा है। बीते दो वर्षों में इस एकेडमी से करीब 40 विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हो चुका है, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है। एकेडमी से जुड़े विकास कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में पढ़ रहे 200 विद्यार्थियों में से लगभग 50 बच्चों के चयन की पूरी उम्मीद है। इस पहल को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले पांच दिनों में जेपीएससी की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही सीडीएस और एसएससी जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी एंडवेर एकेडमी में कराई जाएगी, ताकि ग्रामीण और सामान्य पृष्ठभूमि के मेधावी छात्र भी बड़े मंच पर अपनी पहचान बना सकें।
जिला प्रशासन की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावी और प्रेरणादायक मॉडल बनकर उभर रही है, जो न केवल सैकड़ों बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है, बल्कि उनके सपनों को साकार करने की मजबूत नींव भी तैयार कर रही है।

Also Read: E-paper 13-12-2025
img 20251222 wa00098279542033339942876

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर