पाकुड़ जिले में 24 दिसंबर को जिले एवं सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं एवं आम नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि प्रोजेक्ट “जागृति” के तहत रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि शिविर स्थलों पर आवश्यक चिकित्सीय सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा एवं प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।





