Search

December 28, 2025 2:28 pm

जेएससीए अंडर-14, पाकुड़ ने साहेबगंज को 103 रनों से हराया, मणि राज ने खेली शतकीय पारी।

पाकुड़: रानी ज्योतिरमय स्टेडियम में खेले गए JSCA अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में मेजबान पाकुड़ ने साहेबगंज को 103 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकुड़ की टीम ने 39.1 ओवर में 220 रन का मजबूत स्कोर बनाया। होनहार मणि राज ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती दी और मैन ऑफ द मैच चुने गए। साहेबगंज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकुड़ के गेंदबाजों ने पूरी टीम पर दबाव बनाए रखा और जीत आसान बना दी। मैच के दौरान एडीएम अजय सिंह बड़ाइक और खेल कूद पदाधिकारी राहुल कुमार मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा, अंडर-14 स्तर के टूर्नामेंट बच्चों की खेल प्रतिभा निखारने का मंच हैं। यहां से निकलने वाले खिलाड़ी भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करेंगे। खेल विभाग हमेशा खिलाड़ियों के साथ है। मैच का सुचारु संचालन मैच अधिकारियों इफ्तेखार शेख, अभिषेक आनंद, दीपक कुमार, कौशल के. सिंह (TRDO) और के. एन. सिंह (L.O.), जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीपत कुमार, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह संयुक्त सचिव पलाश दास। लेखाकार रणवीर सिंह, सदस्य सोमेन घोष, सोहन मंडल, गौरव चौधरी ने किया,
इस जीत के साथ पाकुड़ की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

img 20251223 wa00714120981441621509450
img 20251223 wa00725472004036014094695

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर