Search

December 24, 2025 1:57 am

बोनाफाइड के नाम पर वसूली का आरोप, एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन को घेरा।

पाकुड़: महिला कॉलेज और मॉडल कॉलेज, पाकुड़ में बोनाफाइड प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के प्रतिनिधिमंडल ने दोनों कॉलेजों का दौरा कर छात्रों से बातचीत की, जिसमें वसूली की बात उजागर हुई।
छात्रों ने बताया कि बिना किसी लिखित आदेश या सरकारी नियम के उनसे पैसे लिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। इस पर SFI प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्रशासन से बात कर आपत्ति दर्ज कराई।
प्रतिनिधिमंडल में SFI पाकुड़ जिला सचिव परबेज आलम, कॉमरेड श्रीचरण, कॉमरेड अल्फाज शेख, कॉमरेड बसर शेख समेत अन्य छात्र शामिल थे। वहीं मॉडल कॉलेज से नयन कुमार और समीम शेख भी मौजूद रहे।बातचीत के दौरान एक शिक्षक के नशे की हालत में छात्रों और SFI कार्यकर्ताओं से बहस करने का आरोप भी सामने आया। SFI ने इसे शिक्षक मर्यादा और शैक्षणिक माहौल के खिलाफ बताया।इसके बाद SFI प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की। प्राचार्य ने भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होने देने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक छात्रों से ली गई राशि लौटाने से इनकार कर दिया। SFI ने इसे प्रशासन की असंवेदनशीलता करार दिया।SFI ने मांग की कि बोनाफाइड प्रमाण पत्र के नाम पर ली गई पूरी राशि तुरंत छात्रों को वापस की जाए, अवैध वसूली में शामिल कर्मियों पर कार्रवाई हो और नशे की हालत में अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर छात्र हित में आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर