क्रिसमस और नववर्ष को लेकर पाकुड़ मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
पाकुड़: आगामी क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पाकुड़ दयानंद आज़ाद की अध्यक्षता में पाकुड़ मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। थाना परिसर में विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इस अवसर पर एसडीपीओ दयानंद आज़ाद ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक होते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने आमजन से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने का आग्रह किया।वहीं थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी, संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाएगी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। अंत में प्रशासन की ओर से सभी को मिल-जुलकर सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।यदि चाहें तो मैं इसे और अधिक सशक्त हार्ड न्यूज स्टाइल, फोटो कैप्शन या ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।






