Search

December 24, 2025 1:58 am

बंद घरों को निशाना बना रहे चोर, बैंक कॉलोनी में लाखों की चोरी से शहर में दहशत।

नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को सामने आए इस मामले में चोरों ने सुनियोजित तरीके से एक बंद मकान से लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक कॉलोनी निवासी मालविका शुक्ला का यह घर पिछले करीब तीन महीनों से बंद पड़ा था। गृह स्वामी जयंतो शुक्ला, जो कोलकाता में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत हैं, पूरे परिवार के साथ वहीं रहते हैं। घर लंबे समय से बंद रहने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बाथरूम की खिड़की के रास्ते मकान में प्रवेश किया और पूरे घर में जमकर तांडव मचाया। चोर फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन के कंप्रेसर, घर की अंदरूनी ग्राउंड वायरिंग के कॉपर तार, करीब आठ सीलिंग फैन, स्विच बोर्ड, खिड़कियों में लगे एल्यूमिनियम चैनल तक उखाड़ ले गए। इतना ही नहीं, बाथरूम और रसोई में लगे नल, बेसिन, पलंग व गोदरेज को तोड़कर कीमती सामान, साड़ियां, चादरें, पर्दे और वाई-फाई राउटर भी चुरा ले गए। बिजली मीटर से तार काटे जाने की भी पुष्टि हुई है। चोरी की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों ने गृह स्वामी के साले मनोजित पांडे को दी। सूचना मिलते ही मनोजित मौके पर पहुंचे और घर का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घर के आसपास झाड़ियों की सफाई के लिए मजदूरों को चाबी देकर भेजा गया था, लेकिन ताला नहीं खुला। पीछे के गेट से अंदर जाने पर संदेह हुआ और जांच के दौरान चोरी का खुलासा हुआ। घटना की सूचना गृह स्वामी जयंतो शुक्ला को देने के साथ ही नगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा से पहले गृह स्वामी आखिरी बार घर आए थे, उसके बाद से मकान बंद था।

img 20251223 wa00837871680761096621702
img 20251223 wa0082172691599044361700

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर