Search

December 24, 2025 2:03 am

तेज रफ्तार पिकअप के द्वारा घर को रौंदने और सो रही महिला की मौत मामले पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के पाकुड़िया मुख्य सड़क के नारायणगढ़ गांव में बीते 19 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो जाने को लेकर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. वही मृतिका सुमित्रा देवी के पुत्र सह वादी राजकुमार भंडारी ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि विगत 19 दिसंबर 2025 को समय 8:20 में रात्रि में मेरी मां सुमित्रा देवी मेरे घर के सड़क किनारे वाला कमरा में सो रही थी, जो बांस के ऊपर टाली से बना हुआ था. इसी क्रम में महेशपुर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप विस्फोटक वाहन संख्या एचआर 38 एम 0194 के ड्राइवर द्वारा तेजी एवं लापरवाही से मेरी मां सुमित्रा देवी को घर समेत धक्का मार दिया, एवं गाड़ी घर में घुसा दिया. जिससे मेरी मां सुमित्रा देवी के सिर में काफी चोट आई है, और वह बेहोश हो गई. जिसे आनान फानन में परिजन के साथ मैं अपनी मां सुमित्रा देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया लेकर गया. जहां डॉक्टर द्वारा मेरी मां को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद महेशपुर थाना के पुलिस द्वारा उक्त विस्फोटक पिकअप वाहन को महेशपुर थाना ले जाया गया. गाड़ी का ड्राइवर भाग गया था. वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 187/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर