Search

December 26, 2025 3:22 pm

ललपनिया में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती ललपनिया के लोकप्रिय समाजसेवी धनीराम मांझी के आवास परिसर में मनाई गई।

img 20251225 wa02607720550017073823856

इस अवसर पर धनीराम मांझी ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत के आधुनिक विकास में अटल बिहारी वाजपेई का प्रमुख योगदान रहा है। उनके प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में ही भारत ने परमाणु हथियार का पोखरण में सफल परीक्षण कर भारत की सुरक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भारत सरकार ने सन 2014 में सुशासन दिवस की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर की थी। इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख नीतियों एवं योजनाओं का जनता तक पारदर्शी रूप से पहुंचना रहा है साथ ही प्रत्येक कार्य को ईमानदारी के साथ पूरा करने पर बल देने के लिए शुरू की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज धनीराम मांझी, जागेश्वर ठाकुर, रामदुलार साहू, बिंदेश्वर साहू, विनोद कुमार, चंद्रशेखर आजाद, संध्या रानी, मीनू देवी इत्यादि मौजूद रहे।

img 20251225 wa02565124613115999746959

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर