गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती ललपनिया के लोकप्रिय समाजसेवी धनीराम मांझी के आवास परिसर में मनाई गई।

इस अवसर पर धनीराम मांझी ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत के आधुनिक विकास में अटल बिहारी वाजपेई का प्रमुख योगदान रहा है। उनके प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में ही भारत ने परमाणु हथियार का पोखरण में सफल परीक्षण कर भारत की सुरक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। भारत सरकार ने सन 2014 में सुशासन दिवस की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर की थी। इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख नीतियों एवं योजनाओं का जनता तक पारदर्शी रूप से पहुंचना रहा है साथ ही प्रत्येक कार्य को ईमानदारी के साथ पूरा करने पर बल देने के लिए शुरू की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज धनीराम मांझी, जागेश्वर ठाकुर, रामदुलार साहू, बिंदेश्वर साहू, विनोद कुमार, चंद्रशेखर आजाद, संध्या रानी, मीनू देवी इत्यादि मौजूद रहे।






