Search

December 27, 2025 3:44 am

मनरेगा समाप्ति के खिलाफ झामुमो का बिगुल—27 दिसंबर को बाजार समिति के पास एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन।

एस कुमार

झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में शुक्रवार शाम को प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नेतृत्व की सरकार के फैसलों के विरोध में एक बैठक की गयी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को समाप्त कर “VB-GRAM G बिल, 2025” (विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन, ग्रामीण) को जबरन पारित किए जाने के खिलाफ 27 दिसंबर शनिवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई. बैठक में जिले के गोकुलपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप (बाजार समिति) में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर आंदोलन की रूपरेखा, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों का निर्धारण, जनसंपर्क अभियान को तेज करने तथा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, प्रखंड उपाध्यक्ष मईनुद्दीन अंसारी, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, नसीम अहमद, हबीबुर रहमान, मो. असद, पप्पु अंसारी, मोताहार शेख, टाईगर शेख, निरोज मड़ैया, केताबुल शेख, अब्दुल मालेख, मोजिबुर रहमान, बाबु शेख,मोहर्रम शेख़, आबु शेख, हासिबुल शेख, मधु शेख, नुर आलम, नजरुल शेख, जिल्लुर शेख सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर