Search

December 29, 2025 11:41 pm

शांति–सुरक्षा पर पुलिस-व्यवसायी संवाद, अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारी ने दिए कई दिशा निर्देश।

व्यापारियों संग की बैठक में CCTV और पुलिस–समन्वय पर जोर।

हिरणपुर(पाकुड़): शांति सुरक्षा को लेकर सोमवार को थाना परिसर हिरणपुर बाजार के व्यवसायियो के साथ पुलिस की अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीएसपी संचालक, ज्वेलरी दुकानदार ,पेट्रोल पंप संचालक व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।बैठक के दौरान एएसआई सनातन मांझी , सोहराब खाँ भी शामिल हुए ।अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है। क्षेत्र में चोरी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना आवश्यक है। इसके लिए पुलिस व पब्लिक की आपसी सहयोग नितांत जरूरी है। थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी ब्यवसायियो को कहा कि दुकानों व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए , जिससे कि दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दिखाई दे रहे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके ।उन्होंने कहा कि दुकानों में आने वाले ग्राहकों के अलावा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखना आवश्यक है । सभी सीएसपी केंद्र, ज्वेलरी दुकान व पेट्रोल पंपों के संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना है। उन्होंने व्यवसायियो को पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें, जिससे कि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। भाड़ा में रह रहे अस्थाई दुकानदारों की सूचना पुलिस को दी जाय। वही घर को बंद कर अन्यत्र जाने पर इसकी पूर्व सूचना पुलिस को अवश्य दे ।बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा सुझाव दी गई कि सुभाष चौक में प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी लगाया जाए । वही साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति का खाता बैंक में तुरन्त फ्रिज की जाय । जिसमे अभी तक ढिलासुस्ति रवैया अपनाया जा रहा है। वही बसों की ठहराव बाजार के मुख्य सड़क में होने से बन रहे जाम को स्थिति को लेकर कहा गया कि पथिक स्थली के निकट की जाय । वही बाजार में वाहनों की रफ्तार को धीमी की जाय , जिससे कि दुर्घटना से बचा जा सके । बैठक में व्यवसायी नारायण भगत, मोहनलाल भगत, सुकुमार सेन, दीपक साहा, अमित रक्षित, रामकुमार भगत, मिलन रूज, मिलन दत्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर