पाकुड़। मास्टर सोबरान मांझी पुस्तकालय में वर्ष 2025 के उत्कृष्ट पाठकों का सम्मान समारोह सोमवार को डायट भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पाठकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पुस्तकालय सिर्फ किताबों का भंडार नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला सशक्त शैक्षणिक मंच है। यहां बिताया गया समय जीवन की मजबूत नींव तैयार करता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का अनुशासित और सामूहिक वातावरण युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उपायुक्त ने मास्टर सोबरान मांझी पुस्तकालय की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान वर्षों से अपनी पहचान बनाए हुए है और दो पीढ़ियों के युवाओं को आगे बढ़ते देखने का साक्षी रहा है। जिस तरह स्कूलों से निकले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा विकसित हो रही है, उसी तरह पुस्तकालय से जुड़े उत्कृष्ट पाठकों को सम्मान देना प्रेरणादायी पहल है।सम्मानित पाठकों ने कहा कि पुस्तकालय ने उन्हें सही मार्गदर्शन दिया और लक्ष्य प्राप्ति में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पाठक, विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।







