Search

December 29, 2025 11:59 pm

डीबीएल कोल की सौगात, बच्चों को मिले स्कूल बैग-खिलौने, शिक्षा को मिली नई उड़ान।

अमरपाड़ा (पाकुड़)। जिले के अमरपाड़ा प्रखंड अंतर्गत पचवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक से विस्थापित गांव कटहलडीह में संचालित महर्षि माही आदिवासी कल्याण इंग्लिश स्कूल में डीबीएल कोल कंपनी द्वारा सीएसआर योजना के तहत एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं खिलौनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कथालडीह ग्राम प्रधान नायकी सोरेन की उपस्थिति में डीबीएल कोल कंपनी के स्थानीय प्रोजेक्ट हेड एबीपी बृजेश कुमार ने बच्चों को सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एबीपी बृजेश कुमार ने कहा कि डीबीएल कोल परियोजना से विस्थापित इस गांव में संचालित विद्यालय को कंपनी द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। आने वाले समय में विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सीएसआर योजना के तहत स्कूल बैग एवं खेल सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। वहीं विद्यालय के संरक्षक सोनाराम सोरेन ने डीबीएल कोल कंपनी के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा पहले भी विद्यालय को लगातार सहयोग मिलता रहा है। विद्यालय में बेंच-डेस्क, कंप्यूटर सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई को मजबूती मिली है। कार्यक्रम में डीबीएल कंपनी के सीनियर लायजनिंग मैनेजर संजीव कुमार सिंह, लायजनिंग मैनेजर संजय दास, जेपी राय, अनंत कुमार, भावेश दिवाकर, ग्रामीण सुभाष सोरेन सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर