Search

January 23, 2026 5:44 pm

अनुशासन, नियमित उपस्थिति एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/शिक्षक तथा सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता,अनुशासन, उपस्थिति एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

विद्यालयों में उपस्थिति एवं अनुशासन

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक एवं छात्र नियमित रूप से समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति का अनुश्रवण ई-विद्यावाहिनी में दर्ज प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 से विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक विद्यालय अवधि में कक्षा से बाहर गैर-शैक्षणिक कार्य में अथवा बच्चे कक्षा से बाहर घूमते पाए गए, तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की पूर्ण जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी। साथ ही सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन विषयवार गृहकार्य दिया जाए तथा गृहकार्य पुस्तिकाओं की दैनिक जांच सुनिश्चित की जाए। गृहकार्य के आधार पर कमजोर छात्रों को चिन्हित कर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया।

कक्षा 10 एवं 12 हेतु व्हाट्सएप ग्रुप का गठन

सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों के लिए विद्यालयवार व्हाट्सएप ग्रुप का गठन करने का निर्देश दिया गया, ताकि प्रतिदिन मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा सकें। इन ग्रुपों में संबंधित विद्यालय के सभी शिक्षक, सभी छात्र, जिलास्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा स्वयं उपायुक्त को भी जोड़ने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पाठ्यक्रम के अनुरूप नियमित अभ्यास सुनिश्चित कर बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार लाया जाए।

Also Read: E-paper 13-12-2025

प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन

सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 के द्वितीय सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया। प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका एवं मूल्यांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य रूप से मूल्यांकन कराया जाएगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया कि समन्वय, अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर