Search

January 23, 2026 6:05 pm

नगर परिषद चुनाव से पहले प्रशासन अलर्ट, मतपेटियों की सुरक्षा जांचने खुद पहुंचे उपायुक्त।

पाकुड़ में आगामी नगर परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने मंगलवार को बाजार समिति, पाकुड़ स्थित सुरक्षित परिसर में रखी गई मतपेटिकाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतपेटिकाओं के भंडारण, सीलिंग, संख्या और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में प्रयुक्त होने वाली सभी मतपेटिकाओं की सुरक्षा और रख-रखाव में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के अंत में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तैयारियों को और पुख्ता करने पर जोर दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर