Search

January 23, 2026 8:16 pm

रेलवे क्वार्टर में चोरी, सहायक अभियंता के आवास को बनाया निशाना।

पाकुड़ रेलवे में कार्यरत सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव के क्वार्टर में चोरी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राणा प्रताप यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बढ़ायाहरदो गांव के निवासी हैं और वर्तमान में पाकुड़ रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। रविवार की रात वे अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में, ऑटो स्टैंड के सामने स्थित उनके रेलवे क्वार्टर की चारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नगर थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि चोरी से संबंधित सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर